इस 'इंडिपेंडेंस डे' पर ये तरीके अपनाएं, दिखेंगे देशभक्त के साथ-साथ स्टाइलिश भी
आजकल टैटू चलन में है, इस इंडिपेंडेंस डे देशभक्ति के टैटू भी बनवा सकते है. टैटू दिखने में तो बेहद स्टाइलिश होते ही हैं, तिरंगे की थीम देकर इसे देशभक्ति से जोड़ सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
एक्सेसरीज का सही चुनाव स्टाइल को निखार देता है. इस इंडिपेंडेंस डे तिरंगे के रंग के झुमके, चूडि़याँ, ब्रेसलेट, नेकलेस जैसी एक्सेसरीज को साड़ी या सूट के साथ कैरी करके देखिए, अलग महसूस करेंगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इंडिपेंसडे के दिन सब भारतीयों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी होती है. हो भी क्यों न, आखिर इसी दिन हमारा देश आजाद जो हुआ था. कलाई में तिरंगा रिबन हाथों में झंडा लेकर हम देश के लिए अपने प्यार का इजहार करते है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस इंडिपेंस डे हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे स्टाइलिश तरीके जिन्हें अपनाकर आपकी देशभक्ति में चार चाँद लग जाएंगे. साड़ी सदाबहार परिधान है. यह पारंपरिक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी होता है और जब बात खादी की हो तो देशप्रेम अपने आप झलकने लगता है. ऑरेंज कलर की इस खूबसूरत साड़ी पर एक प्यारा सा तिरंगा बैच आपको स्टाइलिश एथनिक लुक देगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
बात जब स्वतंत्रता दिवस पर स्टाइल की हो, तो तिरंगा सबसे पहले आता है. एक खूबसूरत तिरंगा ब्रोच जैसी सिंगल एक्सेसरी को अपनाकर भी आप बेहद स्पेशल महसूस कर सकते हैं. बाजार में कई तरह के खूबसूरत तिरंगा ब्रोचेज मौजूद है जिन्हें साड़ी, सूट या शेरवानी के साथ कैरी कर सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज