IN PICS: हिमालय की पहाड़ियों के बीच देखें 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर का योगा अवतार
नब्बे के दशक में अपने अभिनय से फिल्मी पर्दे पर एक अलग छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर लंबे समय से सिनेमा से दूर हैं. पिछले साल उन्होंने मार्च के महीने में अपने से कम्र उम्र के मोहसिन अख्तर मीर से शादी की. लेकिन इसी बीच फोटोशेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर उर्मिला मातोंडकर ने पहाड़ों के बीच योग करती हुई अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
साल 2016 के मार्च महीने में अभिनेत्री ने अपनी उम्र से 9 साल छोटे मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी.
उर्मिला ने अपने इस नए फोटो एल्बम को 'माइ योगा डायरी' का नाम दिया है.
एक लंबे वक्त से उर्मिला ने कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी है और जब की तो उनका अंदाज देखने लायक है.
आगे की स्लाइड्स में देखें रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर का योगा अवतार.
तस्वीरों में उर्मिला हिमालय स्थित पेंगोंग झील के किनारे योगा करते हुए दिख रही है.