IN PICS: आने वाली हॉलीवुड फिल्म में कुछ इस आंदज में नजर आएंगी दीपिका
ABP News Bureau | 10 Jun 2016 09:53 AM (IST)
1
दीपिका पादुकोण और विन डिजल की आने वाली ये फिल्म अगले साल 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
2
आपको बता दें कि xXx: The Return Of Xander Cage एक एक्शन फिल्म है. जिसके लिए दीपिका पादुकोण ने जम कर मेहनता की थी.
3
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हॉलीवुड फिल्म 'xXx: The Return Of Xander Cage' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका के को-एक्टर विन डिजल के साथ ली गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. आईए देखें उन तस्वीरों को...
4
एक सीन के दैरान कुछ यूं दिख रहें हैं दीपिका और विन डिजल.
5
इससे पहले xXx सीरीज की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.
6
बता दें कि दीपिका xXx: The Return Of Xander Cage फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ लिजेंड्री एक्टर विन डिजल होंगे.