बिहारी बाबू, सुशांत सिंह राजपूत के साथ सुपरमॉडल केंडल जेनर ने भारत में कराया फ़ोटोशूट!
ABP News Bureau | 04 May 2017 02:31 PM (IST)
1
2
3
4
सुपरमॉडल केंडल के साथ सुशांत ने ये शूट वोग मैगज़ीन के लिए कराया है.
5
ये शूट राजस्थान के जयपुर के Samode Palace में हुआ.
6
एक और बड़ी बात ये है कि इस शूट के लिए जेनर इंडिया आई थीं.
7
ये शूट वोग के मई महीने के संस्करण का हिस्सा है.
8
इटरनैशनल सुपरमॉडल और किम कर्दाशियां की बहन केंडल जेनर ने हाल ही में हुए मेट गाला में अपने फैशन के जलवों से कहर ढहा दिया था. उन्होंने ब्लैक कलर की शीयर गाउन पहनी थी जिसकी वजह से लोग उनसे अपनी नज़रें नहीं हटा पाए. लेकिन अब जेनर ने जो किया है वो शायद उससे भी बड़ी ख़बरे है. दरअसल जेनर ने तेज़ी से उभरते बॉलीवुड अदाकार सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक फ़ोटोशूट कराया है.
9
बिहार के पटना से संबंध रखने वाले सुशांत ने पिछले साल की बड़ी हिट फिल्म धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में लीड रोल निभया था.