IN Pics: सैफ आगे-आगे तो वहीं तैमूर पीछे-पीछे घर पर जाते दिखें
बता दें कि तैमूर को उनके पिता बहुत प्यार करते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर के साथ उनकी नैनी भी दिखीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सैफ आगे-आगे थे तो वहीं उनके बेटे तैमूर पीछे-पीछे आते दिखाई दे रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर सैफ और करीना कपूर के बेटे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कुछ दिन पहले ही सैफ नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज 'सैकरेड गेम्स' में एक कॉप का रोल निभाते नज़र आएं थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तस्वीर में सैफ हरे रंग की टी-शर्ट और पायजामा में दिखें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस सीरिज में उनके द्वारा निभाए गए किरदार को बहुत सराहा गया. इससे उन्होंने फैन्स के बीच फिर से एक बार अपनी छाप छोड़ी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उनकी की यह वेब सीरिज काफी विवादों में भी रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं तैमूर पापा सैफ की गोद में खेलते दिखें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सैफ अली खान को हाल ही में बेटे तैमूर के साथ सड़क पर चहलकदमी करते देखा गया. यह फोटो उस वक्त की है जब वो अपने घर पर जा रहे थें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)