In Pics: दिल्ली के रामलीला मैदान में रावण दहन
इस मौके पर हर साल दिल्ली के रामलीला मैदान में रावण वध कार्यक्रम में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने रावण पर तीर चलाई. जिसके बाद रावण का दहन हो गया.
इस बार रामलीला सोसाइटी की ओर से बताया गया कि इस बार पूरी तरीके से हाईटेक चीज़ो का इस्तेमाल कर रावण का पुतला तैयार किया गया था.
देश भर में आज बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माने जाने वाला त्योहार दशहरा मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक दशहरा को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार अश्विन माह में शुक्ल पक्ष के दसवें दिन (दशमी) मनाया जाता है.
वहीं रावण दहन से पहले देश के राष्ट्रपति ने रामलीला मैदान से देशभर को संबोधित किया.
इस दौरान मेहमानों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास तौर पर मौजूद रहें.
इसके साथ ही राम और लक्ष्मण का तिलक भी किया गया.
कार्यक्रम के आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलित से हुई.
इससे पहले पीएम मोदी ने राम और लक्ष्मण को तिलक लगाया.
इस दौरान कैबिनट मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी पीएम के साथ मंच साझा करते दिखे.