✕
  • होम
  • इंडिया
  • विश्व
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बिहार
  • दिल्ली NCR
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा
  • पंजाब
  • झारखंड
  • गुजरात
  • छत्तीसगढ़
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू और कश्मीर
  • बॉलीवुड
  • ओटीटी
  • टेलीविजन
  • तमिल सिनेमा
  • भोजपुरी सिनेमा
  • मूवी रिव्यू
  • रीजनल सिनेमा
  • क्रिकेट
  • आईपीएल
  • कबड्डी
  • हॉकी
  • WWE
  • ओलिंपिक
  • धर्म
  • राशिफल
  • अंक ज्योतिष
  • वास्तु शास्त्र
  • ग्रह गोचर
  • एस्ट्रो स्पेशल
  • बिजनेस
  • हेल्थ
  • रिलेशनशिप
  • ट्रैवल
  • फ़ूड
  • पैरेंटिंग
  • फैशन
  • होम टिप्स
  • GK
  • टेक
  • ऑटो
  • ट्रेंडिंग
  • शिक्षा

In Pics: रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर की एक गलती ने उनके करियर को कर दिया था तबाह

एबीपी न्यूज़   |  06 Feb 2021 03:50 PM (IST)
1

उर्मिला भी उस समय सिर्फ रामगोपाल वर्मा की फिल्में ही करती थीं. इस वजह से उन्होंने दूसरे कई डायरेक्टर्स की फिल्में करने से इंकार कर दिया था. वहीं रामगोपाल वर्मा का बॉलीवुड में कई लोगों के साथ 36 का आंकड़ा था. इस वजह से बाद में कई डायरेक्टर्स ने उर्मिला को फिल्मों में लेना बंद ही कर दिया. धीरे-धीरे उर्मिला को काम मिला भी बंद हो गया था और इस तरह उनका अच्छा-खासा करियर बर्बाद हो गया.

2

‘रंगीला’ फिल्म के बाद बॉलीवुड गलियारों में उर्मिला और रामगोपाल वर्मा के अफेयर के चर्चे भी खूब होने लगे. दरअसल रंगीला बनाने के दौरान ही रामगोपाल वर्मा उर्मिला से प्यार करने लगे थे. इसके बाद तो वे अपनी हर फिल्म में सिर्फ उर्मिला को ही लेने लगे थे.

3

राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' में उर्मिला मातोंडकर के साथ आमिर खान और जैकी श्रॉफ अहम भूमिका में थे. इस फिल्म ने उर्मिला के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था. 'रंगीला' सुपरहिट हुई और उर्मिला रातों रात स्टार बन गई. इस फिल्म ने ना सिर्फ उर्मिला को सफलता का स्वाद चखाया बल्कि डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को भी हिट डायरेक्टर्स की फेहरिस्त में ला खड़ा किया.

4

उर्मिला ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उर्मिला ने साल 1980 में श्रीराम लागू की मराठी फिल्म 'जाकोल' से करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त उर्मिला की उर्म कुल 6 साल थी. इस फिल्म के तीन साल बाद 1983 में आई फिल्म मासूम से उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहचान मिली थी.

5

साल 1989 में उर्मिला ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर कमल हासन के साथ मलयालम फिल्म 'चाणक्यन' में काम किया था. उर्मिला की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. साउथ सिनेमा में खूब नाम कमाने के बाद उर्मिला ने बॉलीवुड में सनी देओल के साथ फिल्म 'नरसिम्हा' और शाहरुख खान के साथ 'चमत्कार' में काम किया, लेकिन रामगोपाल वर्मा की रंगीला ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. इसी फिल्म से उन्हें असली पहचान भी मिली थी.

6

अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के दम पर रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने करोड़ों दिलों पर राज किया. 46 साल की हो चुकी इस अदाकारा ने 90 के दशक में हर बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और एक्टर के साथ काम किया था. लेकिन डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' (Rangeela) उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. आज भी उर्मिला को इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है

7

'शादी के बाद उर्मिला ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन थामा था. उन्होंने उत्तर मुंबई सीट से चुनाव लड़ा लेकिन वे बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शेट्टी से हार गई थीं. 5 महीने बाद ही उर्मिला ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

8

3 मार्च 2016 को उर्मिला ने अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली. फिलहाल उर्मिला फिल्मों में काम नहीं कर रही हैं. उन्हें आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ब्लैकमेल में आइटम नंबर बेवफा ब्यूटी करते देखा गया था.

9

रिपोर्ट्स की माने तो उर्मिला से बेइंतहा मोहब्बत करने वाले रामगोपाल वर्मा ने माधुरी दीक्षित तक तो अपनी फिल्म से बाहर कर दिया था. लेकिन बाद में जब ये बात सामने आई तो पता चला कि रामू को उर्मिला से इस कदर प्यार था कि वो अपनी फिल्म में किसी और को साइन ही नहीं करना चाहते थे. लेकिन वहीं जब ये बात उर्मिला को पता चली तो उन्होंने रामगोपाल वर्मा के साथ फिल्में करना ही बंद कर दिया था.

10

उर्मिला ने रामगोपाल वर्मा के साथ कुल 13 फिल्मों में काम किया. इनमें तेलुगु फिल्में हैं अंथम, द्रोही, गायम अंगनगा ओका. इसके अलावा उर्मिला ने रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में हिंदी फिल्मों में भी काम किया इनमें रंगीला, दौड़, सत्या, कौन, मस्त, जंगल, कंपनी, भूत और आग शामिल हैं.

11

उर्मिला के लिए रामगोपाल वर्मा इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने अंधेरी, मुंबई में स्थित अपने ऑफिस के एक कमरे का नाम ही उर्मिला मातोंडकर रख दिया था

12

रामगोपाल वर्मा की फिल्मों को ना कहने के बाद उर्मिला ने कुछ ऑफबीट फिल्मों में भी काम किया था. इनमें ‘पिंजर’ और ‘मैने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई. लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाईं.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • बॉलीवुड
  • In Pics: रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर की एक गलती ने उनके करियर को कर दिया था तबाह
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.