IN Pics: मॉडल आयरलैंड बाल्डविन टैटू दिखाने के लिए हुईं टॉपलेस
मॉडल और एक्ट्रेस आयरलैंड बाल्डविन ने अपना नया टैटू दिखाने के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है. वहीं इस फोटोशूट की तस्वीर में उन्होंने अपनी कमर पर लाल गुलाब गुदवाया हुआ है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, बाल्डविन ने अपनी एक तस्वीर साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'समरटाइम'. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
बता दें कि आयरलैंड की कजिन बहन हैली बाल्डविन इन दिनों मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर को डेट कर रही है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
बाल्डविन ने फिल्म 'ग्रुज मैच' से डेब्यू किया था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उन्होंने साल 2013 में आईएमजी मॉडल्स के साथ साइन किया और फिर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उन पर मीडिया की नज़र तब पड़ी थी जब वो 11 साल की थीं. उस समय आयरलैंड के पिता ने उनके लिए वॉयसमेल मैसेज भेजा था जो बाद में पब्लिकली हो गया था. उन्होंने उस मैसेज में कहा था कि तुम एक विचारहीन छोटी सुअर हो. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
वो मशहूर एक्टर एलेक बाल्डविन और एक्ट्रेस किम बाल्डविन की बेटी हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
आयरलैंड का जन्म अमेरिका के कैलिफोर्निया में साल 1995 को हुआ था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)