बेटी नितारा के साथ नज़र आईं अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना, देखें तस्वीरें
नितारा का जन्म साल 2012 में हुआ था. तस्वीर: मानव मंगलानी
शनिवार को ट्विंकल खन्ना अपनी बेटी नितारा के साथ जुहू के क्रोमाके सैलून में देखी गईं. इस दौरान बेटी नितारा नाइट ड्रेस पहनी हुई थीं. तस्वीर: मानव मंगलानी
फिर ट्विंकल बेटी को सैलून की ओर ले जाती हुई दिखीं. तस्वीर: मानव मंगलानी
इस तस्वीर में ट्विंकल बेटी नितारा के साथ कार से उतरती हुई नज़र आ रही हैं. तस्वीर: मानव मंगलानी
हाल ही में मीटू कैंपेन के तहत तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इस मामले पर कई स्टार्स अपना समर्थन किया है. तस्वीर: मानव मंगलानी
लेकिन जब अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल ने उनका समर्थन किया तो तनुश्री ने कहा, मेरा समर्थन करने के लिए शुक्रिया मैम, लेकिन आपके पति नाना पाटेकर के साथ फिल्म की शूटिंग शूरू करने वाले हैं या हो सकता है कि वो अभी शूटिंग कर भी रहे हों. तो इसके बारे में क्या. मैं ये सवाल करना चाहती हूं. तस्वीर: मानव मंगलानी
ट्विंकल और अक्षय कुमार के दो बच्चें हैं जिसमें बड़े बेटे आरव कुमार और छोटी बेटी नितारा हैं. तस्वीर: मानव मंगलानी