IN Pics: प्रियंका-निक की शादी के बाद पटाखों की रोशनी से नहाया उम्मेद भवन पैलेस
तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी
शुक्रवार से ही जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की रस्में शुरू हो गईं थी. शुक्रवार को निक और प्रियंका की मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई . आज कैथोलिक रिवाजों के अनुसार शादी होने के बाद कल यानी रविवार को निक और जोनास हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार एक दूसरे संग सात फेरे लेंगे. इस शादी में प्रियंका लाल रंग का लहंगा पहने वाली हैं. तस्वीर: मानव मंगलानी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का शादी के बाद राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शानदार आतिशबाजी का नज़ारा देखने को मिला. दोनों ने शनिवार को कैथोलिक रीति रिवाज से शादी की है. इस परंपरा के मुताबिक दोनों ने एक दसूरे को KISS भी किया. शादी के बाद निक ने प्रियंका को गोद में उठा लिया और फिर दोनों ने डांस भी किया. तस्वीर: मानव मंगलानी
कल रात संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ. इस सेरेमनी बद्रीनाथ की दुल्हनिया सहित कई बॉलीवुड के सुपरहिट गानों पर जमकर धमाल हुआ. इस सेरेमनी में निक ने बॉलीवुड सॉन्ग Bom digi bom bom पर डान्स किया. इसके अलावा इस खास मौके पर निक ने परफॉर्मेंस भी दी. तस्वीर: मानव मंगलानी
जहां पर शादी हो रही है वहां की तस्वीर एबीपी न्यूज़ आपको पहले ही दिखा चुका है. उस जगह को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. तस्वीर: मानव मंगलानी
अपनी जिंदगी के इस खास लम्हें पर प्रियंका चोपड़ा ने Ralph Lauren का गाउन पहना. वहीं, निक जोनास ब्लैक कलर की ड्रेस में नज़र आए. शादी के बाद दुल्हा और दुल्हन अपने दोस्तों के साथ फोटोशूट भी कराया. तस्वीर: मानव मंगलानी
इस शादी को बहुत ही प्राइवेट रखा गया है. इसकी तस्वीरें लीक ना हो इसलिए वहां पहुंचे सभी मेहमानों को फोन को सील कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि इस शादी को कोई भी तस्वीर बाहर ना जा सके. तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर: मानव मंगलानी