IN Pics: एक्ट्रेस अनन्या पांडे रिहर्सल से पहले दोस्तों से गपशप लड़ातीं दिखीं
एबीपी न्यूज़ | 21 Sep 2018 08:55 PM (IST)
1
अनन्या दोस्तों से गपशप करती हुई भी दिखीं. तस्वीर: मानव मंगलानी
2
इसके बाद मुस्कुराते हुए रोड पर चहलकदमी कर कार में जाती हुई दिखीं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
3
फिर दोस्तों से अलविदा लेती हुई नज़र आईं. तस्वीर इंस्टाग्राम
4
यह फिल्म पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही है. तस्वीर: मानव मंगलानी
5
फिल्म में उनके साथ फेमस एक्टर टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी दिखेंगी. तस्वीर: मानव मंगलानी
6
इस वक्त अनन्या फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में वयस्त में हैं. तस्वीर: मानव मंगलानी
7
यह उस समय की बात है जब अनन्या रिहर्सल के जा रही थीं. तस्वीर: मानव मंगलानी
8
एक्ट्रेस अनन्या पांडे को दोस्तों के साथ मुंबई के अंधेरी में स्पॉट किया गया है. इस दौरान एक्ट्रेस शॉर्ट्स और टी-शर्ट में नज़र आईं. साथ ही काफी खुश भी दिखीं. तस्वीर: मानव मंगलानी