फातिमा सना शेख ने पोस्ट की ताज़ा फ़ोटोशूट की तस्वीरें!
फिल्म दंगल में अभिनेता आमिर खान की बेटी गीता फोगट का किरदार निभाकर फेमस हुईं अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.
अभिनेत्री फातिमा सना शेख के इस बदले अंदाज़ को देखकर आप भी इनकी खूबसूरती के दीवाने हो जाएंगे.
इन सभी तस्वीरों में अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने ब्लैक कलर का Offshoulder ड्रेस पहना हुआ है.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री फातिमा की आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस तस्वीर में अभिनेत्री फातिमा बिलकुल अलग अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री फातिमा दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और बालीवुड के मिस्टर परफेक्टनिश्ट अभिनेता आमिर खान के साथ अभिनय करते नज़र आएंगी.
फातिमा ने ये फोटोशूट सेलेब्रिटी फोटोग्राफर तरुण विश्वा से करवाया है.
दंगल में फातिमा का जो रुप दिखा था उसके बाद उन्हें इस रूप में देखना एक अलग अनुभव है. देखिए बाकी की तस्वीरों में उनका नया लुक-
फिल्म दंगल में फातिमा रेसलर बनी थीं. फिल्म में उन्होंने टॉमब्वॉय लुक अख्तियार किया था लेकिन इस फोटोशूट में वे काफी अलग अंदाज़ में दिख रही हैं.