थमने का नाम नहीं ले रहा शिबानी की हॉटनेस का कहर!
ABP News Bureau | 14 Jun 2017 12:35 PM (IST)
1
मॉडल, सिंगर और अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ताजा फोटोशूट में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरेती नजर आ रही हैं.
2
उन्होंने इसके लिए दैट ब्राउन गर्ल कैप्शन का इस्तेमाल किया है जिसका मतलब वो सांवली लड़की से है.
3
4
5
ताज़ा तस्वीरों में साफ है कि वे किसी ट्रिप पर हैं और जमकर मस्ती कर रही हैं.
6
7
वहीं गोरेपन को लेकर लालायित देश भारत से होने के बाद भी वे अपने हैश टैग्स में सांवलेपन को सेलिब्रेट कर रही हैं.
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
फिल्मों के अलावा आईपीएल के दौरान 'एक्सट्रा इनिंग्स टी-20' शो को भी शिबानी होस्ट कर चुकी हैं.
22
देखें उनकी चंद और तस्वीरें
23
शिबानी ने फैशन मैगजीन मैक्सिम के लिए फोटोशूट कराया था, जिसके बाद से उन्होंने अपनी इंस्टा टाइमलाइन पर हॉट तस्वीरों की झड़ी लगा ही है.
24
साल 2015 में आई फिल्म रॉय में शिबानी ने जोया का किरदार निभाया था. इसके अलावा शिवानी मराठी फिल्मों में भी काम चुकी हैं.