डेनिम शॉर्ट्स-कैमॉफ्लाज क्रॉप टॉप में Navel फ्लॉन्ट करती दिखीं फातिमा सना शेख
ABP News Bureau | 17 Nov 2017 10:07 AM (IST)
1
फिल्म अगले साल नवंबर में रिलीज़ होने की संभावना है.
2
दिग्गजों से सजी इस फिल्म में आमिर ख़ान, अमिताभ बच्चन के अलावा कटरीना कैफ भी हैं.
3
फातिमा की आने वाली फिल्म का नाम ठग्स ऑफ हिंदोस्तान है.
4
ये पहला मौका नहीं था जब उन्हें उनके पहनावे के लिए ट्रोल किया गया बल्कि अक्सर उनके और उन जैसे तमाम सेलिब्रिटीज़ के साथ ऐसा होता आया है.
5
हाल में ट्रोल्स ने उन्हें साड़ी पहनने को लेकर ट्रोल किया था.
6
बताते चलें कि ऑनलाइन वर्ल्ड की कुंठित मानसिकता की वजह से फातिमा को कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है.
7
आपको याद ही होगा कि फातिमा ने अपना धमाकेदार करियर दंगल से शुरू किया था.
8
बेहद हॉट अंदाज़ में कैमरे में कैद हुईं फातिमा ने डेनिम शॉर्ट्स और कैमॉफ्लाज क्रॉप टॉप पहन रखा है.
9
तस्वीरों में आप दंगल गर्ल फातिमा सना शेख को देख सकते हैं.