Blast from the Past कैप्शन के साथ बिपाशा ने पोस्ट की ऐसी तस्वीरें कि पहचानना मुश्किल!
बिपाशा की ये तस्वीरें बताती हैं कि समय के साथ इंसान किस हद तक बदल जाता है.
इंस्टा पर 4.6 मिलियन फॉलोअर्स की मालकिन बिपाशा को इतने लाइक्स महज़ 15 घंटों में मिले हैं.
करन सिंह ग्रोवर की पत्नी बिपाशा की इन तस्वीरों पर इसे लिखे जाने तक 26,738 लाइक्स आए हैं.
अपनी जिस्म और राज जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली ये अदाकारा ने अपने इंस्टा फैंस को इन तस्वीरों से अवाक कर दिया.
उन्होंने ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट यानी अपने बीते ज़माने की वो तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वे पहचान से बिल्कुल बाहर हैं.
अगर आपको भी ये बिपाशा बसु लग रही हैं तो आप सही हैं. ये बेहद हॉट बॉलीवुड अदाकारा बिपाशा की ही तस्वीरें हैं.
अगर आप इन्हें पहचान भी गए होंगे तो कम अस कम ये आपकी पहली नज़र का कमाल तो नहीं होगा.
तस्वीरों में जो चेहरा नज़र आ रहा है वो अब इतना हॉट हो चुका है कि उसे पहचानना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.