पुणे में रहना चाहते हैं देश के लोग, 111 शहरों में से नंबर वन बना है पुणे
आवास और शहरी मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे शहर को रहने के लिए लोगों की पहली पसंद बताया है. जबकि दिल्ली को 65वां स्थान मिला है. बता दें कि यह रैकिंग देश के 111 शहरों पर की गई है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
सोशल रैंकिंग में तिरुपति पहले पायदान पर कब्जा जमाए है और इसके बाद तिरुचिरापल्ली और नवी मुंबई दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. ग्रेटर मुंबई, पुणे और ठाणे ने फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में टॉप-3 में जगह बनाई है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इस रैंकिंग के लिए जो मानक तय किए गए हैं उनमें इन्स्टीट्यूशनल के मामले में नवी मुंबई, तिरुपति और करीम नगर शीर्ष शहरों में हैं जबकि चंडीगढ़, अजमेर और कोटा इकोनॉमिक फेक्टर में शीर्ष पर हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
गौर करने वाली बात यह रही कि इन शहरों में उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों के एक भी शहर इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाएं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
केंद्रशासित प्रदेशों में सिर्फ चंडीगढ़ ही टॉप-10 में जगह बना पाया है. उसे पांचवें स्थान पर जगह मिली. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को 10वें स्थान पर रखा गया है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को सातवें स्थान पर रखा गया है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इस सूची में महाराष्ट्र के ठाणे शहर को छठें स्थान पर रखा गया है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इसके साथ ही दक्षिण भारत के आंध्रप्रदेश राज्य से दो शहर विजयवाड़ा, तिरुपति को चौथे और नौवें पायदान पर रखा गया है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
वहीं ग्रेटर मुंबई और नवी मंबुई दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज