Bigg Boss 14: जैस्मीन को आई मां की याद, कहा- मम्मी कसम मैंने कभी ये काम नहीं किया
जैस्मिन आगे कहती हैं मैने इतनी मेहनत से इन कपड़ों को धोया था. अब तो मुझे रोना आ रहा है इन्हें दोबारा धोने में. अभिनव कहते हैं कि हम धो देंगे. जैस्मिन कहती हैं कि बाथरूम में बैठने के लिए पट्टा भी नहीं है मेरी कमर में दर्द हो गया है.
जवाब देते हुए परेशान जैस्मिन कहती हैं- धोए तो थे लेकिन मुझे लगता है कि ये साफ नहीं धुले. क्योंकि इन कपड़ों से अभी तक साबुन निकल रहा है. मैं कितना धोऊं इन्हें. मैंने कभी कपड़े नहीं धोए. मुझे मां की बहुत याद आ रही है.
कपड़ों को लेकर जैस्मिन की ये उलझन और रोना देख वहां मौजूद रुबीना, अभिनव और सारा गुरपाल की हंसी नहीं रुकती. रात के समय जैस्मिन अपने कपड़े बाल्टी में रखकर अंदर लेकर जा रही थीं. गेट के बाहर सारा, रुबीना, अभिनव बैठे थे. फिर रुबीना-अभिनव पूछते हैं जैस्मिन से कि ये क्या है, क्या तुम कपड़े धो रही हो?
बिग बॉस हाउस में जैस्मिन ने पहली बार कपड़े धोए. अब कपड़े तो धो लिए लेकिन उनसे डिटरजेंट नहीं निकला, जिसकी वजह से जैस्मिन को ये कपड़े फिर से धोने पड़े. उन्हें कपड़े धोना बिल्कुल नहीं आता और बहुत मुश्किल काम लग रहा है.
बिग बॉस के पिछले एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख दर्शक भी इमोशनल हो गए होंगे. जैस्मिन भसीन ने अपने कपड़े धोए थे. लेकिन वो साफ से नहीं धुले, क्योंकि जैस्मिन को कपड़े धोने नहीं आते हैं.