इलियाना डिक्रूज इन दिनों अफ्रीकी देश कांगो में मना रही है छुट्टियां, देखें तस्वीरें
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अफ्रीकी देश कांगो में छुट्टियां मना रही हैं. तस्वीर में वो सुड-कीवु प्रांत के फ़िजी द्वीप पर नांव चलाती हुई नज़र आ रही है. तस्वीरों में उन्होंने बिकिनी पहनी हुआ है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इसी साल उनकी एक और तेलुगू फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' रिलीज़ होने वाली है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इलियाना ने अनुराग बासु की फिल्म 'बर्फी' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
बता दें कि इलियाना कि इसी साल 16 मार्च को फिल्म 'रेड' रिलीज़ हुई थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इलियाना को साल 2006 में उनकी पहली तेलुगू फिल्म देवादासु के लिए 'बेस्ट फीमेल डेब्यू' का खिताब भी मिला था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इलियाना का जन्म मुंबई में साल 1987 को हुआ था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उनकी इस पहली हिंदी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और कई पुराने रिकॉर्ड्स भी तोड़ें. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इसके पहले इलियाना समुद्र के अंदर तैराकी करती दिखीं थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
वहीं दूसरी तस्वीर में वो सनसेट का लुत्फ उठाने के दौरान मुस्कुराते हुए दिखीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)