इग्गी अजेला के अनोखे फोटोशूट की तस्वीरों को देखकर आप भी बन जाएंगे उनके फैन
उनका यह फोटोशूट काफी अनोखा था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
हाल में रैपर इग्गी अजेला ने अपने इंस्टाग्राम पर येलो कलर की ड्रेस में फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. वो इन तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर कहर ढाती दिख रही हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
फोटोशूट के दौरान इग्गी ने हरे रंग का बैग लिया हुआ था और हरे रंग की हील्स पहनी हुई थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इससे पहले 28 वर्षीय रैपर इग्गी अजेला ने कुछ दिनों पहले ही एक कंप्लीट न्यूड फोटोशूट करवाया था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
जून माह में ही इसी साल इग्गी 28 साल की हो चुकी हैं. जन्मदिन के मौके पर ही इग्गी ने बताया था कि वे सिंगल हैं और प्रेमी की तलाश कर रही हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इग्गी का असल नाम एमिथिस्ट एमिला केली हैं. इग्गी ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियन रैपर हैं बल्कि वे सॉन्ग राइटर भी हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले इग्गी ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे प्यार की तलाश में हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
वो अक्सर नए-नए तरीके से फोटोशूट कराती रहती हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इग्गी ने कुछ दिनों पहले ऑरेंज कलर की टाइनी बिकिनी में तहलका मचा दिया था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस फोटोशूट में इग्गी ने अपनी मॉडेस्टिी कायम रखते हुए खुद को हाथों से और बैग से कवर किया हुआ था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)