OMG! मंदिर नहीं श्मशान में हुई इस जोड़े की शादी, देखें हैरान करने वाली Photos
ABP News Bureau | 27 Nov 2017 09:18 PM (IST)
1
अन्य शादियों की ही तरह इस शादी में भी दुल्हा-दुल्हन के परिवार वाले नाचते-गाते नजर आए.
2
विवाह संपन्न होने के बाद दुल्हा और दुल्हन भगवान शिव का आशिर्वाद लेने भी पहुंचे.
3
ये तस्वीरें हैं गुजरात के भावनगर की, जहां दुल्हा घनश्याम और दुल्हन पारुल ने किसी मंदिर नहीं बल्कि तलगाजरडा के श्मशान घाट में सात फेरे लिए.
4
इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के साथ-साथ खुद आध्यात्मिक गुरु मुरारी बापू भी मौजूद रहे.
5
आपने मंदिर में तो शादी कई बार देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी श्मशान घाट में शादी होते हुए देखी है? नहीं, तो आज हम आपके लिए ऐसी ही हैरान करने वाली तस्वीरें लेकर आए हैं.