IN PICS: जानें किन-किन सीरियल्स में दिखा इच्छाधारी फैक्टर!
एबीपी न्यूज़ | 15 Jun 2016 07:13 PM (IST)
1
आज-कल टीवी की 'दुनिया' में नागिन से लेकर 'थपकी' सीरियल तक सब में हो रही है इच्छाधारी जीवों की एंट्री. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे टी.वी सीरियल्स के बारे में जिन में आ चुके हैं इच्छाधारी जीव. आगे की स्लाइड्स में जानें कौन से ऐस टी.वी सीरियल्स हैं जिनमें लगी इच्छाधारी जीवों की लाइन!
2
अगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 'थपकी' सीरियल में इच्छाधारी गुरिल्ला की जल्द ही एंट्री होने वाली है.
3
'नागिन' सीरियल में ही रजत टोकस इच्छाधारी नेवले के रुप में नजर आ चुके हैं.
4
'नागिन' सीरियल की मोनी रॉय इच्छाधारी नागिन के रुप में दर्शकों का खूब मन भा चुकी हैं.
5
माधुरी नायक की भूमिका 'नागिन' सीरियल में इच्छाधारी मोर की थी.
6
'नागिन' सीरियल की अदा खान भी इच्छाधारी नागिन के रोल में काफी पॉपुलर हो गई थीं.