मॉडलिंग की काली दुनिया के बारे में ये मॉडल बता रही है हैरान करने वाली बातें
केट ने बताया कि टॉप उतारकर तस्वीरें खिंचवाना मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं था. फोटोः इंस्टाग्राम
केट कहती हैं कि मैं अपनी बेटी लीला ग्रेस को बिल्कुल भी ऐसा नहीं करने दूंगी. उनका बस चला तो वे बेटी को मॉडलिंग से ही दूर रखेंगी. फोटोः इंस्टाग्राम
केट कहती हैं कि मैं यंग मॉडल्स को यही सलाह दूंगी यदि आप अपनी मर्जी से टॉप उतारने को तैयार नहीं हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें. फोटोः इंस्टाग्राम
केट ने बताया कि टीनेज में वे फीमेल फोटोग्राफर के साथ शूट करवा रही थीं तो फोटोग्राफर ने उन पर प्रेशर बनाया था कि बिना टॉप के तस्वीरें खिंचवाएं. फोटोः इंस्टाग्राम
44 वर्षीय केट मॉस ने ये सभी बातें एक इंटरव्यू के दौरान कहीं. फोटोः इंस्टाग्राम
केट मॉस ने हाल ही में बताया कि मुझे मॉडलिंग में 15 साल हो गए हैं. लेकिन मुझे याद है कि टीनेज होने के बावजूद मुझ पर टॉपलेस फोटोशूट के लिए दबाव डाला जाता था. फोटोः इंस्टाग्राम
मॉडल केट मॉस को यूं तो मॉडलिंग की दुनिया में 15 साल हो गए हैं लेकिन वे आज भी उन दिनों को नहीं भूलती जब टीनेज में उन पर दबाव डालकर वो काम करवाए जाते थे जिसके लिए वे तैयार नहीं थीं. फोटोः इंस्टाग्राम