मैं दोस्त बनाने से पहले काफी एहतियात बरतती हूं: मल्लिका दुआ
को-एक्ट्रेस और एक्टर के साथ संबंधों के बारे में उन्होंने कहा, मैं 'ट्रिप' सीजन 1 और 2 दोनों के लिए हमेशा से आभारी हूं क्योंकि श्वेता, सपना, लिजा (हेडन) और अब अमायरा दस्तूर के साथ मेरे संबंध ऐसे हैं जिस तरह का आप आम तौर से हासिल नहीं कर पाते. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस शो का लाइव ब्रॉडकास्टिंग सितंबर में बिंदास के कई प्लेटफॉर्म पर होगी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
मल्लिका जल्द ही बिंदास के 'द ट्रिप 2' टीवी शो में दिखाई देंगी. इसमें श्वेता त्रिपाठी और सपना पब्बी भी नजर आने वाली हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
मल्लिका ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा, मैं ज्यादा दोस्त नहीं बनाती और इस मामले में एहतियात बरतती हूं कि किसे दोस्त बना रही हूं. अपने जीवन में जिन लोगों से मेरी सबसे अच्छी दोस्ती हुई उनका संबंध थियेटर और मेर कार्यक्षेत्र से है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
कॉमेडियन मल्लिका दुआ का कहना है कि वह ज्यादा दोस्त नहीं बनाती हैं और साथ ही किसी को दोस्त बनाने से पहले काफी एहतियात बरतती हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)