जहां फ्रांस के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, जानें उस हैदराबाद हाउस के बारे में
हैदराबाद हाउस को उस समय के हैदराबाद के निजाम ने बनवाया था.
हैदराबाद हाउस का निर्माण 1928 में कराया गया था.
हैदराबाद हाउस करीब 8.77 एकड़ में बनाया गया है.
बाता दें कि हैदराबाद हाउस में कुल 36 कमरे हैं.
हैदराबाद हाउस का डिजाइन तितली के आकारा की तरह बनाया गया है.
हर विदेशी गतिविधियों के लिए हैदराबाद हाउस को खास तौर पर याद किया जाता है. एक तरह से हैदराबाद हाउस को सरकार का बैंक्वेट हॉल कहा जाता है.
आजादी के बाद से हैदराबाद हाउस विदेशी मेहमानों की मेजबानी करता आया है.
हैदराबाद हाउस दिल्ली में इंडिया गेट के पास स्थित है.
आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों चार दिन की यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. मैक्रों के साथ उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड मैक्रों के अलावा उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री भी आए हैं. पीएम मोदी नें राष्ट्रपति मैक्रों से हैदराबाद हाउस में औपचारिक मुलाकात की. हैदराबाद हाउस आजादी के बाद भारत आए विदेशी राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी करता आया है. आइए आगे की स्लाइड में जानते हैदराबाद हाउस के बारे में कुछ अहम बातें.