शिकारी के हाथ में पांच किलो के मेंढक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल!
ABP News Bureau | 29 May 2017 11:15 AM (IST)
1
तस्वीरें देखकर ये साफ है कि Marcuz ने इसका शिकार किया है. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, बहुत से लोग इसमें फ़ोटोशॉप के इस्तेमाल की संभावना जता रहे हैं.
2
इस मेंढक को Marcuz ने अमेरिका के टेक्सास में मार गिराया जिसकी तस्वीरें उन्होंने फेसबुक पर शेयर की हैं.
3
तस्वीरों में आप Marcuz Rangel नाम के शिकारी को एक पांच किलो के मेंढक के साथ देख सकते हैं. इस तरह के मेंढक को बुल फ्रॉग कहा जाता है.