तस्वीरों में: खुद शिकार हुआ शिकार पर निकला भूखा सांप!
ABP News Bureau | 07 Apr 2017 03:07 PM (IST)
1
भूख का शिकार सिर्फ इंसान नहीं बल्कि जानवर भी होता हैं और इसी के मिसाल के तौर पर आप इस सांप को देख सकते हैं.
2
साही एक ऐसा जानवर होता है जिसके शरीर पर कांटे होते हैं और हमला होने पर वो इन्हें अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करता है.
3
दरअसल ये कांटे इसके शरीर में तब चुभ गए जब ये एक साही को खाने की कोशिश कर रहा था.
4
तस्वीरों में आप एक सांप को देख सकते हैं जिसके शरीर पर हरे कांटे चुभे हैं.