एक ऐसा गांव भी है जहां पक्षियों से लेकर इंसान तक होते हैं नेत्रहीन
देश में टिल्टेपक नामक एक गांव है जहां कहा जाता है कि वहां के सभी जीव खासतौर पर पक्षी और इंसान नेत्रहीन होते हैं. ऐसा एक रिसर्च में दावा किया गया है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
बहुत से ईकोलॉजिकल और एन्वायरमेंट फैक्टर्स होते हैं जिनका हेल्थ पर बहुत असर होता है. इसका असर आने वाली कई पीढि़यों तक भी रहता है. आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
वहां आसपास के गांव के लोगों का विश्वास है कि इस गांव के लोग इसीलिए ब्लाइंड हैं क्योंकि उन्होंने 'लावजुएजा' नाम के पेड़ को देख लिया था. इस पेड़ को देखने के बाद से लोग और पक्षियों की आंखें चली गईं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ब्लैक फ्लाई को बफैलो नैट भी कहा जाता है. इन्हें ब्लैक फ्लाईज भी कहा जाता है. ये ग्रे, ब्राउन और यैलो कलर की भी होती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि ब्लैक फ्लाई के डंक में जहर होता है. उसके काटने से जर्म्स शरीर में फैल जाते हैं. इसका तुरंत प्रभाव आंखों की नर्व्स पर पड़ता है. नतीजन लोग नेत्रहीन हो जाते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
लेकिन इस रहस्य पर काफी रिसर्च की गई और इस नतीजे पर आया गया कि इस गांव के लोग इसीलिए ब्लाइंड हैं क्योंकि उन्हें ब्लैक फ्लाई यानि मक्खी ने काट लिया था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस गांव में जोपोटेक जनजाती के लोग रहते हैं जहां बमुश्किल 70 घर होंगे. ऐसा कहा जाता है कि इस गांव के किसी भी घर में खिड़कियां नहीं हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज