फिलिपींस: समुंदर तट पर दिखाई दिया सफेद बालों वाला जीव, तस्वीरें वायरल
ABP News Bureau | 24 Feb 2017 10:11 AM (IST)
1
2
सोशल मीडिया पर भी इस जीव की तस्वीर वायरल हो गई है. कहा जा रहा है कि भूकंप के बाद इस तरह के जीव लगातार समंदर की लहरों के साथ बहते हुए किनारे पर दिखाई दे रहे हैं.
3
लोग सोशल मीडिया पर इस जीव को तरह-तरह के नामों से पुकार रहे हैं.
4
सफेद लंबे बालों वाले इस जीव के समुंद्र तट पर दिखाई देने के बाद यह लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना हुआ है.
5
एशिया के दक्षिण-पूर्व में स्थित देश फ़िलीपीन्स के समुद्र तट पर एक बेहद चौंकाने वाला जीव दिखाई दिया है.