IN PICS: जारी हुआ रितिक की Most Awaited फिल्म 'मोहन-जोदड़ो' का ट्रेलर, दिखा भरपूर रोमांस और एक्शन!
निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की बहुचर्चित फिल्म मोहन-जोदड़ो का ट्रेलर जारी किया गया है. फिल्म में रितिक रोशन, पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में एक्शन और रोमांस की कोई कमी नहीं है. आगे की स्लाइड्स में देखिए इस फिल्म के ट्रेलर के कुछ हैरतअंगेज सीन्स!
आगे देखें फिल्म के ट्रेलर की और भी हैरतअंगेज तस्वीरें
लंबे वक्त बाद आशुतोष अपनी इस फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर का मास्टर स्ट्रोक कहना गलत नहीं होगा. फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी.
फिल्म में सरमन-चानी के प्यार की कहानी और मोहन-जोदड़ो को मोहरे जैसे इस्तेमाल कर रहे राजा के साथ सरमन के संघर्ष पर बुना गया है. जाहिर है लगान और जोधा अकबर जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म में भी भव्यता की कोई कमी नहीं है.
इसके बाद सरमन को यह एहसास होता है कि इस शहर से उसका पुराना रिश्ता है. फिल्म में कबीर बेदी राजा की भूमिका में हैं जिनका किरदार विलेन का होगा.
फिल्म की कहानी भारत की सबसे पुरानी सभ्यता सिंधु घाटी सभ्यता के एक शहर मोहन जोदड़ो की पृष्ठभूमि पर बुनी गई है. सरमन (रितिक) नाम का एक शख्स व्यापार के सिससिले में मोहन-जोदड़ो आता है यहां आकर उसकी मुलाकात चानी (पूजा हेगड़े) से होती है.