Happy B'day Hrithik: इन सिलेब्रिटीज ने दी बर्थडे विश
'कभी खुशी कभी कम', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'अग्निपथ' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके ऋतिक की अगली फिल्म 'काबिल' है. इसका निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है.
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रहे हैं. फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन और गोविंदा जैसे सितारों ने ट्विटर पर उनके अच्छे स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की. हिंदी फिल्म 'भगवान दादा' में बाल कलाकार के रूप में काम कर चुके ऋतिक ने वर्ष 2000 की फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की और इस फिल्म के साथ उन्होंने हजारों का दिल जीत लिया.
उदय चोपड़ा : जन्मदिन मुबारक हो! ऋतिक के लिए अद्भुत दिन है और पूरा वर्ष अद्भुत रहे. बहुत-बहुत प्यार.
साजिद खान : मेरे दोस्त ऋतिक को जन्मदिन की बधाई.
विशाल ददलानी : जन्मदिन की बधाई. ऋतिक को प्यार.
राजपाल यादव : उम्मीद है कि आपका जन्मदिन बेहतरीन रहे. आपको सफलता और खुशियां मिलें. जन्मदिन की बधाई.
गोविंदा : अद्भुत डांसर ऋतिक को जन्मदिन की बधाई. भगवान का आशीर्वाद रहे.
अभिषेक बच्चन : भाई! आज आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करते हैं. जन्मदिन शानदार रहे, ऋतिक को प्यार.
ऋतिक को जन्मदिन पर सितारों ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. फरहान अख्तर ने लिखा, कामना करते हैं कि ऋतिक का यह वर्ष अद्भुत रहे. जन्मदिन मुबारक हो और आप इसी तरह प्यार और खुशियां बरसाते रहें. एक बड़ी झप्पी.