सुज़ैन और बच्चों के साथ फिल्म देखने पहुंचे ऋतिक
ABP News Bureau | 15 Jan 2018 01:03 PM (IST)
1
फिल्हाल दोनों ऋतिक के साथ रहते हैं.
2
इन साथ की तस्वीरों से ऐसी अटकलों को हवा मिली है कि दोनों फिर से एक हो सकते हैं.
3
उसके बाद से आई तस्वीरों में दोनों लगातार साथ नज़र आए हैं.
4
साल 2016 के नए साल का जश्न मनाने दोनों दुबई में एक साथ गए थे.
5
साल 2014 में एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हुए ऋतिक और सुज़ैन लगातार एक-दूसरे के साथ नज़र आ रहे हैं.
6
ऋतिक-सुज़ैन के दोनों बेटे रेहान और रिदान इस दौरान काफी शुख नज़र आए.
7
उनकी ये तस्वीरें तब ली गईं जब वे मुंबई के एक पीवीआर में मूवी देखने पहुंचे.
8
इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुज़ैन और बच्चे भी नज़र आए.
9
तस्वीरों में आप हिंदी सिनेमा के अदाकार ऋतिक रोशन को देख सकते हैं.