फिर से साथ दिखे ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान
ABP News Bureau | 11 Feb 2017 08:51 AM (IST)
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
फिल्हाल दोनों ऋतिक के साथ रहते हैं. देखें बाकी की तस्वीरें-
12
बताते चलें कि ऋतिक-सुज़ैन के दो बेटे भी हैं जिनका नाम रेहान और रिद्धान है.
13
इन साथ की तस्वीरों से ऐसी अटकलों को हवा मिली है कि दोनों फिर से एक हो सकते हैं.
14
उसके बाद से फैमिली डिनर से लेकर अभी आई इन ताज़ा तस्वीरों में दोनों लगातार साथ नज़र आए हैं.
15
साल 2014 में एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हुए ऋतिक और सुज़ैन लगातार एक-दूसरे के साथ नज़र आ रहे हैं.
16
साल 2016 के नए साल का जश्न मनाने दोनों दुबई में एक साथ गए थे.