घर बैठे चुटकी में ऐसे पोर्ट करें रिलायंस जियो में अपना नंबर!
इसके बाद आप आसानी से रिलायंस जियो के सारे फायदे उठा सकते हैं. बताते चलें कि जियो 4जी के प्रिव्यू ऑफर में रिलायंस 90 दिनों तक फ्री इंटरनेटा सेवा दे रहा है.
थोड़ी देर बाद आपको मैसेज आएगा जिसमें एक कोड होगा. इसे आपको अपने एक आईडी (पहचान के लिए कोई भी डाक्यूमेंट) और फ़ोटो के साथ रिलायंस के नज़दीकी स्टोर पर जमा करना होगा.
ये इतना आसान है कि पढ़कर आपको विश्वास नहीं होगा. इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल से PORT टाइप करके 1900 पर भेजा देना है.
आपके मन में भी सवाल आया होगा कि क्या बिना नंबर बदले आप रिलायंस जियो की सेवा का फायदा उठा सकते हैं. तो जवाब है हां, आप रिलायंस जियो में अपना सिम कार्ड पोर्ट करवा सकते हैं.
लॉन्च होते ही रिलायंस जियो 4जी ने कस्टमर्स के बीच सनसनी फैला दी. इसकी 4जी सेवा के ऑफर्स ने बाकी के टेलिकॉम ऑपरेटर्स के बीच एक अजीब माहौल पैदा कर दिया है.