इंदिरा नूई ने पेप्सिको से दिया इस्तीफा, 200 करोड़ थी सैलरी, लेकिन इन इंडियन CEO की सैलरी भी कुछ कम नहीं
राकेश कपूर रेकिट बेंकिशर कंपनी के सीईओ हैं. इनकी सैलरी 227.3 करोड़ रूपये सालाना है. फोटो : ट्विटर
दिनेश पालिवाल हरमन इंटरनेशनल इंडस्ट्रीज़ के सीईओ हैं. इनकी सैलरी 71.5 करोड़ रूपये सालाना है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
फ्रांसिस्को डिसूजा कॉग्निजेंट कंपनी के मालिक हैं. इनकी सालाना आय 76.5 करोड़ रूपये हैं. फोटो : ट्विटर
अजय सिंह बंगा मास्टर कार्ड के सीईओ हैं. इनकी सालाना सैलरी 83.6 करोड़ रूपये है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
शांतनु नारायण एडोब सिस्टम के सीईओ हैं. इनकी सैलरी 545 करोड़ रूपये सालाना है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
भारतीय मूल के सुंदर पिचई गूगल के सीईओ है. इनकी सालाना आय 310 करोड़ रूपये है. फोटो : ट्विटर
इंदिरा नूई ने 12 साल बाद पेप्सिको कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है. पेप्सिको में इंदिरा की सैलरी 202 करोड़ रूपये सलाना थी. इंदिरा की सैलरी सुनकर हक्के-बक्के रह गए ना! हम आपको बताने वाले हैं कि देश-विदेश की बड़ी कंपनियों के सीईओ की सैलरी कितनी है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
भारतीय मूल के सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ हैं. इनकी सालाना आय 115 करोड़ रूपये है. फोटो : ट्विटर
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.