इन हसीनाओं का इंस्टाग्राम पेज बना 2018 का सबसे हॉटेस्ट पेज
शैनन कमिंग्स अंडरवॉटर फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर हैं. वे समुद्र के अंदर मॉडल्स के हॉट फोटोज लेने के लिए मशहूर हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
मेलानी वो हस्ती हैं जो दुनियाभर में घूमकर लोगों को बेहतरीन कॉकेटेल और कपकेक्स की जानकारी देती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हा केउलाना एक प्रोफेशनल सर्फर हैं. बचपन से ही अपने प्रोफेशनल सर्फर दादाजी से केउलाना ने सर्फिंग सीखी. आज वे इसके साथ मॉडलिंग भी करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस गिसेल बुंडचेन जानती हैं कि इंस्टाग्राम पर फैंस को कैसे खुश करना है. उनकी ये एक तस्वीर बहुत कुछ कहती है. फोटोः इंस्टाग्राम
आर्थर एल्गोर्ट वोग के कवर पेज पर अपनी हॉटनेस का जलवा दिखा चुकी है. इसके अलावा भी वे बिकिनी मॉडल के तौर पर जानी जाती है. फोटोः इंस्टाग्राम
एंबर मोजो ना सिर्फ दुनिया की मशहूर सर्फर है बल्कि समुद्र किनारे फोटोग्राफी करने वाली बेहतरीन मॉडल और फोटोग्राफर भी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये अकांउट है फैशन फोटोग्राफर अलेक्जेंडर टिकोमिरोव का. हॉट कपल फोटोशूट करने में ये माहिर हैं. ये दुनियाभर में अपनी पत्नी और बच्ची के साथ ट्रैवल करते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम पर हॉट तस्वीरों की कमी नहीं है लेकिन आज हम आपको जिन हसीनाओं से मिलवाने जा रहे हैं उनके अकाउंट 2018 में सबसे हॉटेस्ट अकांउट्स में से एक हैं. ये हसीनाएं कोई और नहीं बल्कि मॉडल, एथलीट और एक्ट्रेस हैं जो दुनियाभर में अपनी हॉटनेस के चलते मशहूर हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में. फोटोः इंस्टाग्राम