खिलाड़ियों की तरह खुद को फिट रखती हैं ये हसीनाएं, देखें तस्वीरें
सना शेख एक एथलीट हैं और इस बात को उन्होंने अपनी फिल्म दंगल में भी प्रूफ कर दिया. फोटोः इंस्टाग्राम
डांसर लॉरेन गॉडलिब अपनी सेक्सीनेस और कर्वी फिगर को खूब फ्लॉन्ट करती हैं. वे खुद को फिट रखने के लिए डांस के अलावा बाकी चीजें भी करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इस फेहरिस्त में अब जैकलीन को कैसे छोड़ सकते हैं. जैकलीन योग, वेट ट्रेनिंग और पोल डांसिंग के लिए फेमस है. फोटोः इंस्टाग्राम
बिपाशा बसु भी एथलीट बॉडी रखने वाली हीरोइनों में शामिल हैं. वे ग्लैमर वर्ल्ड में फिटनेस के कारण अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
शिल्पा शेट्टी योग के लिए जानी जाती हैं लेकिन शिल्पा सिर्फ योग ही नहीं करती बल्कि वे फिट रहने के लिए हर चीज करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
मॉडल से एक्ट्रेस बनी ब्रूना अब्दूलल्ला भी खुद को फिट रखने के लिए खूब मेहनत करती हैं और अपनी बॉडी खूब फ्लॉन्ट करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अपनी कर्वी बॉडी को गिजेल ठकराल फ्लॉन्ट करते हुए बिल्कुल नहीं शर्मातीं. हाल ही में गिजेल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की. गिजेल भी उन हसीनाओं में से हैं जिनकी बॉडी एथलीट की तरह है. फोटोः इंस्टाग्राम
पिछले कुछ सालों में शमा सिकंदर के लुक्स में काफी बदलाव आया है. अब शमा पूरी तरह से खुद को बिकिनी बॉडी में ढाल चुकी हैं. ऐसा उनके फिटनेस के जुनून के कारण हुआ है. आज शमा एथलीट की तरह खुद को फिट रखती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
बहुत सी बॉलीवुड हसीनाएं फिटनेस के लिए जुनूनी हैं. लेकिन कुछ हसीनाएं खुद की बॉडी को खिलाड़ियों की तरह फिट रखती हैं. जानिए कौन हैं ये हसीनाएं. फोटोः इंस्टाग्राम