33 फीट लंबा, तीन फीट चौड़ा और 400 किलो वजन वाला दुनिया का सबसे भयानक एनाकोंडा पकड़ा गया!
ABP News Bureau | 26 Sep 2016 08:34 AM (IST)
1
बाद में वहां मौजूद लोगों ने इसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं जो वायरल हो गईं.
2
इसके बाद इसे पकड़कर जंजीरों में बांधा गया और क्रेन के सहायता से उठाया गया.
3
बाद में जब इसका वजन किया गया तब पाया गया कि इसका वजन 400 किलो है.
4
जब वहां काम कर रहे मजदूरों का इससे सामने हुआ तो अफरा-तफरी मच गई.
5
रूह को कंपा देने वाली ये तस्वीरें ब्राजील की हैं. 10 मीटर यानि लगभग 33 फीट का ये एनाकोंडा एक गुफा में किए गए धमाके के बाद सामने आया.