Honor लॉन्च करेगा ऐसा स्मार्टफोन जिसमें होंगी iPhone X की खूबिया, ग्लास बॉडी और 4 कैमरे
हुआवेई के सब-ब्रांड ऑनर की तरफ से ये ऐलान किया गया है कि कंपनी इस महीने के अंत में ग्लास बॉडी और चार कैमरा सिस्टम के साथ एक नया स्मार्टफोन लांच करेगी.
हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट (बिक्री) पी. संजीव ने बताया, 'ऑनर व्यू 10' ने एक उच्च प्रतिस्पर्धी मूल्य पर अपने उन्नत हार्डवेयर के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन बाजार को नया आकार दिया है.
'ऑनर व्यू 10' की सेल अमेजन पर आठ जनवरी को आधी रात से शुरू हुई थी. इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है.
बताते चलें कि कंपनी ने यह भी दावा किया है कि 'ऑनर व्यू 10' की पहली सेल काफी अच्छी रही. 'ऑनर 8 प्रो' की पहली सेल की तुलना में पांच गुना ज्यादा बिक्री हुई.
कंपनी ने बताया है कि यह फोन भारत, रूस और ब्रिटेन के साथ 14 और देशों में एक साथ लांच किया जाएगा.
लगाई जा रही अटकलों के मुताबिक, हो सकता है यह नया डिवाइस ऑनर 9लाइट हो, जिसका खुलासा चीन में दिसंबर में किया गया था.
चीनी दिग्गज हैंडसेट कंपनी ने इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भारतीय बाजार में ऑनर 9आई लॉन्च किया था जिसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गई थी.
इस स्मार्टफोन में क्वैड-कैमरा सिस्टम (ड्यूअल फ्रंट और ड्यूअल रियर कैमरा) होगा.
आने वाले इस डिवाइस में मिरर इफेक्ट ग्लास वाला बैक साइड होगा, जैसा कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स ऑनर 9, एप्पल आईफोन एक्स और एचटीसी यू 11 समेत अन्य में होता है.