क्या अक्सर आपको भी बालों में होती है खुजली? तो ये खबर पढ़ें
पानी में 2 से तीन चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर बालों में लगाने से आराम मिलता है. 10-15 मिनट तक सोडा लगाएं रखें और फिर बालों को शैंपू कर लें. इन टिप्स को अपनाने से आसानी से बालों में चमक भी आएगी और रूखेपन, खुजली के साथ ही डेंड्रफ से भी छुटकारा मिलेगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
पानी और एप्पल साइडर वेनेगर की बराबर मात्रा लेकर बालों में लगाने से आराम मिलता है. फोटोः इंस्टाग्राम फोटोः गूगल फ्री इमेज
क्या आप जानते हैं 20 मिनट तक बालों में प्याज का जूस लगाने से लगातार होने वाली खुजली से आराम मिलता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
बालों के रूखेपन से होने वाली खुजली को दूर करने के लिए बालों में नारियल का तेल लगाएं. सिर धोने से तकरीबन 1 घंटा पहला नारियल तेल लगाएं. इससे बालों की खुजली दूर करने में मदद मिलेगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
बालों में नींबू का रस लगाकर आप खुजली को दूर कर सकते हैं. इसके लिए एक बाउल में नींबू का रस निकालकर उसे रूई से बालों में लगाएं. 10-15 मिनट के बाद सिर को धो लें. सप्ताह में दो बार ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अक्सर मौसम बदलने के साथ स्किन और बालों की समस्याएं भी बढ़ जाती हैं. इनमें सबसे कॉमन समस्या है बालों में खुजली होना. कई बार बालों में ड्राईनेस या फिर बालों को न्यूट्रिशन ना मिलने के कारण भी खुजली होनी शुरू हो जाती है. जबकि कई बार ऐसी स्थिति भी आती है जब ड्रेंडफ के कारण बालों में खुजली होने लगती है. कारण कोई भी हो, आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे घरेलु उपाय जिनके उपयोग से आप बालों में खुजली की समस्या से निजात पा सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है. कोई भी कदम उठाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.