जब इस सिंगर को फैन ने गिफ्ट की सीमन से भरा जार
इन सबके लिए जैनेट भगवान को शुक्रिया अदा करती हैं क्योंकि उन्हें जिदंगी में इतनी खुशियां मिलीं. फोटोः इंस्टाग्राम
जैनेट का कहना है कि जब वे अपने बच्चे को हाथ में उठाती है तो वो उसकी जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल होता है. अपने बच्चे को प्यार करने से बेहतर मेरी जिंदगी में कुछ नहीं है. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि अब जैनेट का 18 महीने का बेटा उनके पति विसम अल माना से है. जैनेट ने बताया कि उनके बेटे ने उन्हें डिप्रेशन में आने से बचाया. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, जैनेट ने एक बार सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उन्हें बच्चेॉपसंद हैं और वे मां बनना चाहती हैं. बस इसी बात पर उनके इस फैन ने ऐसी हरकत की. फोटोः इंस्टाग्राम
जैनेट ने बताया कि क्रेजी फैन कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने बिग ब्वॉय टीवी को बताया कि एक फैन ने ये सीमन का जार इसीलिए भेजा ताकि मैं प्रेगनेंट हो जाउं और फैन के बच्चे को जन्म दूं. फोटोः इंस्टाग्राम
जी हां, हाल ही में हॉलीवुड सिंगर जैनेट जैक्सन ने इस बात का खुलासा किया कि उनके एक फैन ने उन्हें सीमन से भरा जार और अपनी अश्लील तस्वीर भेजी. फोटोः इंस्टाग्राम
एक फैन ने अपनी फेवरेट सिंगर को ऐसा गिफ्ट भेजा जिसके बारे में सुनकर आपको भी घिन्न आएगी. फोटोः इंस्टाग्राम
फैंस अक्सर अपने फेवरेट सितारों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. यहां तक कि सितारों को यूनिक गिफ्ट देना भी पसंद करते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम