हैरतअंगेज, हॉलीवुड की ये हॉट हसीनाएं डरती हैं इन चीजों से
जेनिफर लॉरेंस- हंगर गेम्स स्टार जेनिफर को डेथ, फैमिली और घोस्ट जैसी चीजों से डर लगता है. साथ ही उनको मकडी से भी डर लगता है. फोटोः इंस्टाग्राम
केटी पेरी- सिंगर केटी पेरी को अंधेरे से डर लगता है. वे रात को सोते समय भी लाइट जलाती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
मेगन फॉक्स- मॉडल और एक्ट्रेस मेगन फॉक्स को ड्राई पेपर बिल्कुल पसंद नहीं है. जब वे स्क्रिप्ट पढ़ती हैं तो वॉटर बाउल साथ में रखती हैं ताकि पेज पलटने में आसानी हो. फोटोः इंस्टाग्राम
निकोल किडमैन- हॉलीवुड स्टार निकोल को तितलियों से डर लगता है. उनको तितलियों को देखकर एंजाइटी होने लगती है. फोटोः इंस्टाग्राम
टेलर स्विफ्ट- सिंगर और एक्ट्रेस टेलर स्विफ्ट को जेल जाने से और गिरफ्तार होने से बहुत डर लगता है. इसके अलावा टेलर को डूबने से भी डर लगता है. फोटोः इंस्टाग्राम
स्कारलेट जॉनसन- हॉलीवुड स्टार स्कारलेट को पक्षियों से फोबिया है. आपको हंसी आएगी लेकिन पंखों वाले पक्षियों से स्कारलेट को बहुत डर लगता है. फोटोः इंस्टाग्राम
इवा मेंडेस- बहुत से लोगों को पानी का फोबिया होता है. विल स्मिथ, कारमन इलेक्ट्रा के साथ ही इवा मेंडेस को भी पानी से डर लगता है. बेशक इवा स्विरमिंग नहीं करती लेकिन उन्होंने बड़ा घर लिया है जिसमें स्विमिंग पूल है. फोटोः इंस्टाग्राम
उमा थरनम - किल बिल स्टार और हॉलीवुड एक्ट्रेस उमा थरनम को छोटी जगहों में बंद होने से बहुत डर लगता है. इतना ही नहीं. उन्हें बहुत ज्यादा भीड़ से घबराहट होती है. फोटोः इंस्टाग्राम
आपने बहुत सी सेलेब्स को सुपरहीरोज के रूप में फिल्म में देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी इन फेवेरेट हीरोइंस को कई तरह के वीयर्ड फोबिया भी हैं. चलिए जानते हैं इनके वीयर्ड फोबिया के बारे में.