‘डेट रेप’ में फंसकर 17 साल की उम्र में इस हीरोइन ने खोई वर्जिनिटी
#Metoo कैंपेन इस वक्त दुनियाभर में चर्चा में है जिसके तहत महिलाएं और सेलेब्स अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बात कर रहे हैं. अब इसी फेहरिस्त में शामिल हो गई हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस एमी स्यूमर.
फोटोः इंस्टाग्राम
अंजाने में ब्वॉयफ्रेंड द्वारा रेप से बेशक एमी दुखी थी लेकिन ब्वॉयफ्रेंड को कुछ कह नहीं पाई. लेकिन एमी को हमेशा यही महसूस होता रहा जैसे रेप के दौरान उनकी वर्जिनिटी खोई है.
एमी को उस समय उस पर बहुत गुस्सा आया लेकिन फिर भी एमी उसे कंफर्ट महसूस करवाने की कोशिश कर रही थी क्योंकि एमी उससे बहुत प्यार करती थी.
हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि उनके ब्वॉयफ्रेंड को बाद में बहुत बुरा महसूस हुआ, वो सोच रहा था कि एमी को इस बारे में पता है.
उन्होंने बताया कि उन्हें ये चीज सबसे ज्यादा खराब लगी कि ब्वॉयफ्रेंड द्वारा रेप करने के दौरान उनकी वर्जिनिटी खोई.
ओपरा विंफ्रे के शो ‘सुपर सॉल कन्वरर्सेशन’ में एमी ने बताया कि जब वे सो रही थी तब ब्वॉयफ्रेंड ने उनका रेप किया गया. उसी दौरान उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खोई जो कि बहुत गलत था.
ट्रेनरैक स्टार एमी ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि 17 साल की उम्र में उन्होंने अपना कौमार्य खो दिया था.