In Pics: हिना खान सालों से रॉकी जयसवाल को कर रही हैं डेट, अब अचानक सामने आईं सुर्ख जोड़े में दुल्हन बनी ऐसी तस्वीरें
इसके बाद हिना ने 'कसौटी जिंदगी के' में कोमोलिका के किरदार से अपनी निगेटिव छवि से भी सभी को खूब इंप्रेस कर दिया था हालांकि वर्क कमिटमेंट के चलते हिना को ये शो जल्द ही छोड़ना पड़ा था. (Photo Credit: Hina Khan Instagram)
दुल्हनिया बनीं हिना खान की तस्वीरें वायरल होने के बाद चर्चा है कि हिना अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी रचा रही हैं. (Photo Credit: Hina Khan Instagram)
बता दें कि हिमना का ये फोटोशूट राजपूती ब्राइड की थीम पर आधारित था. (Photo Credit: Hina Khan Instagram)
हालांकि ऐसा नहीं है. वायरल हो रही हिना की ये तस्वीरें उनके फोटोशूट की हैं. (Photo Credit: Hina Khan Instagram)
शो में हिना में अक्षरा का लीड रोल निभाया था. उनका ये आदर्श बहू का किरदार फैंस के बीच खासा लोकप्रिय रहा था. (Photo Credit: Hina Khan Instagram)
हिना खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी. (Photo Credit: Hina Khan Instagram)
इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में वो हिना से पूछ भी रहे हैं कि वो असल में कब शादी रचाएंगीं. (Photo Credit: Hina Khan Instagram)
सोशल मीडिया पर हिना की इन तस्वीरों को उनके फैंस खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. (Photo Credit: Hina Khan Instagram)
इसके साथ ही हिना ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं. (Photo Credit: Hina Khan Instagram)
बता दें कि हिना ने 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शोज से भी खूब लोप्रियता बटोरी है. (Photo Credit: Hina Khan Instagram)
अभिनेत्री हिना खान की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरें में हिना दुल्हन बनी दिखाई दे रही हैं.