लाखों-करोड़ों कमाने हैं तो यहां करें नौकरी
बिजनेस एनाल्स्टि- इंडिया में लगातार बढ़ते बिजनेस के चलते मार्केट में कॉम्पिटशन बहुत बढ़ गया है. कंपनी ऐसे लोगों को हायर करना पसंद करती है जिनका आई क्यू लेवल बहुत हाई होता है और लॉजिकल माइंड होता है. ऐसे लोगों का गणित बहुत अच्छा होना चाहिए. हर समय अपडेट रहना और न्यू टेक्नीक को समझना इनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज होता है. शुरूआत में सालाना 5-6 लाख सैलरी मिलती है जो कि अनुभवी होने पर 50 लाख तक जाती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
मेडिकल प्रोफेशनल्स- ये ऐसी फील्0 है जिसमें कभी भी रिसेशन नहीं आता. इस प्रोफेशन में सैलरी हमेशा बढ़ती ही है. शुरूआत में सालाना सैलरी 5 लाख और अनुभवी होने पर 50 लाख तक सैलरी मिलती है. प्राइवेट क्लीनिक होने पर ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
मार्केटिंग- मार्केटिंग एक आर्ट है. आप चीजों को सेल करने में कितने माहिर हैं इसी बात पर आपकी सैलरी डिपेंड करती हैं. शुरूआत में सालाना सैलरी 2 लाख से लेकर अनुभवी होने पर 20 लाख तक जाती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इंवेस्टमेंट बैंकर्स- ये ना सिर्फ बैंक को फाइनैंशियल एडवाइज देते हैं बल्कि ये कंपनी के लिए खूब कमाई भी करते हैं. इनको मनी मैन कहा जाता है. शुरूआत में इनकी सैलरी सालाना 12 लाख, मिड लेवल में 30 लाख और अधिक अनुभवी होने पर 50 लाख से अधिक तक मिलती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स- इनका काम कंपनी में एक खास तरह के टास्ट को मैनेज करना होता है. ये किसी भी कंपनी की रीढ़ की हड्डी होते हैं. इस जॉब में शुरूआत में बहुत मेहनत करनी पड़ती है. थोड़ा अनुभव होने पर आप इस फील्ड़ में अच्छे वेतन की डिमांड कर सकते हैं. वेतन सालाना शुरूआत में 3 लाख, मिड लेवल में 25 लाख और अधिक अनुभवी होने पर 80 लाख तक मिलता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अगर आप वाकई करोड़ों में खेलना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो तो आपको ऐसी नौकरी करनी चाहिए जहां सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. आज हम आपको ऐसी ही नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ऑयल एंड नैचुरल गैस सैक्टर प्रोफेशनल्स- इस फील्ड में सबसे ज्यादा प्रोफिट होता है. इनमें जियोलॉजिस्ट और मरिन इंजीनियर्स शामिल हैं. अनुभवी होने पर सालाना सैलरी 15-20 लाख से अधिक तक मिलती है. साथ ही अन्य बैनिफिट्स भी मिलते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
चार्टेड एकांउटेंट- सीए के नाम से मशहूर इन लोगों के हाथ में कंपनी के पूरे बिजनेस और एकाउंट का होल्ड होता है. ये इंडिया में सबसे ज्यादा सम्मान वाली जॉब मानी जाती है. शुरूआत में इनकी सैलरी सालाना 5-6 लाख, मिड लेवल में 12-13 लाख और अधिक अनुभवी होने पर 25-26 लाख से अधिक तक मिलती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज