हीरो ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया अपना 125cc वाला स्कूटर डेस्टिनी
स्कूटर के फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक टाइप फॉर्क और स्प्रिंग लोडेड हाईड्रोलिक शॉक एबसॉर्बर भी है. तस्वीर: ट्विटर
सबसे पहले इसी साल हुए ऑटो एक्सपो में कंपनी ने मॉडल को प्रदर्शित किया था. यह कंपनी के 110सीसी ड्यूट स्कूटर का अपडेटेड वर्जन है. इसे कॉस्मेटिक और मेकेनिकल दोनों ही तौर पर अपग्रेड किया गया है. तस्वीर: ट्विटर
इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बाहर से फ्यूल भर सकते हैं, सीट मोबाइल चार्जर (वैकल्पिक) बूट लाइट और एलॉय व्हील इस वेरिएंट में मौजूद है. इनके साथ ही ट्यूबलैस टायर और इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है. तस्वीर: ट्विटर
मशहूर दो पहिए वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने सोमवार को 125सीसी वाला स्कूटर डेस्टिनी की शुरुआत की है. इस मॉडल में पूरी तरह से वीएक्स वेरिएंट और साथ ही साथ एलएक्स शामिल है. साथ ही स्कूटर के दोनों मॉडल की एक्स शोरुम कीमत 57,500 और 54,650 रुपए रखी है. तस्वीर: ट्विटर