20 खिलाड़ियों को दिया गया इस बार अर्जुन अवार्ड, देखें- राष्ट्रपति भवन में हुई समारोह की झलकियां
रोहन बोपन्ना राष्ट्रपति के हाथों अर्जुन अवार्ड सम्मान नहीं ले पाए. वह चीन में एटीपी टूर्नामेंट में खेलने के कारण पुरस्कार समारोह में नहीं पहुंच सके.
अर्जुन अवार्ड लेने के लिए महिला क्रिकेटर स्मृति मंदाना भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर होने के कारण समारोह में भाग नहीं ले पायी.
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
रेसलर सुमित मलिक को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया.
गोल्फ के खिलाड़ी शुंभकर शर्मा को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है.
बिहार के रहने वाली श्रेयसी सिंह को शूटिंग में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है.
हॉकी टीम की सदस्य खिलाड़ी सविता को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है.
सतीश कुमार को बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
निशानेबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए राही सरनोबत को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है.
वुशू में बेहतरीन पदर्शन करने के लिए पूजा कादियान को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया.
सिक्की रेड्डी को बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
एशियाई गेम्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है.
एथलीट नायब सूबेदार जिनसन जॉनसन को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है.
दिल्ली की रहने वाली मोनिका बत्रा को टेबल टेनिस में शानदार खेल के लिए अर्जुन अवार्ड दिया गया है.
हॉकी में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए मनप्रीत सिंह को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
अपने खेल से लोगों का दिल जीत लेने वाली हिमा दास को भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया.
टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जी साथियन को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है.
कर्नल रवि राठौड़ को पोलो के खेल में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया.
अंकुर मित्तल को शूटिंग के खेल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अर्जुन अवार्ड दिया गया.
पैरा एथलीट अंकुर धामा को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया.