ये हैं प्रियंका और निक की वो तस्वीरें जिन्होंने इंटरनेट पर मचाई हलचल
प्रियंका ने इस बारे में कहा था कि वे अभी निक को समझने की कोशिश कर रही हैं. वहीं प्रियंका की मां का कहना था कि इन दोनों के रिश्ते की बात को आगे बढ़ाना अभी बहुत जल्दबाजी होगी. फोटोः इंस्टाग्राम
इससे पहले भी प्रियंका बर्थडे ईव पर निक के साथ नजर आईं थी. फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर वे निक के साथ दिखीं. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि अभी ये तय नहीं हैं कि प्रियंका चोपड़ा और निक शादी करेंगे या नहीं. फोटोः इंस्टाग्राम
कुछ दिन पहले ही दोनों न्यू्यॉर्क की सड़कों पर साइकिल का लुत्फ उठाते नजर आए थे. फोटोः इंस्टाग्राम
खास बात ये थी कि प्रियंका मेट गाला के 2017 और 2018 दोनों ही इवेंट्स में निक के साथ थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
आखिरकार प्रियंका ने सार्वजनिक तौर पर इस बात को स्वीकार कर लिया कि वे निक को डेट कर रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
वहीं मेट गाला इवेंट में भी प्रियंका निक के साथ दिखाई दीं. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका अपने परिवार से मिलवाने के लिए निक को इंडिया भी ला चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इतना ही नहीं, अपने परिवार के साथ प्रिंयका निक को लेकर गोवा में छुट्टियां बिता चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
बॉलीवुड से इंटरनेशनल एक्ट्रेस बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनास के अफेयर, डेट और शादी को लेकर खूब कयास लगाए गए. फोटोः इंस्टाग्राम
अक्सर ये कपल एक-दूसरे के हाथ में हाथ डालकर वॉक करते हुए नजर आ जाता है. फोटोः इंस्टाग्राम
अंबानी की पार्टी में भी प्रिंयका ने निक के साथ शिरकत की थी. फोटोः इंस्टाग्राम