ये हैं कुमारस्वामी की 27 साल छोटी पत्नी, दोनों की है ये दूसरी शादी
मजेदार बात ये है कि साल 1986 में जब एचडी कुमारस्वामी ने पहली शादी अनिता कुमारस्वामी से की थी ठीक उसी साल एक्ट्रेस राधिका का जन्म हुआ था. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इत्तेफाक ये भी है कि दोनों की है ये दूसरी शादी है. राधिका की पहली शादी साल 2000 में रतन कुमार नाम के एक शख्स से हुई थी, तब राधिका महज 14 साल की थीं. लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद राधिका पति से अलग हो गईं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इस तस्वीर में आप जिस खूबसूरत महिला को देख रहे हैं वो कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने जा रहे एचडी कुमारस्वामी की पत्नी राधिका कुमारस्वामी हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इस बीच बता दें कि एचडी कुमारस्वामी और राधिका कुमारस्वामी की एक बेटी भी है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
खास बात ये है कि राधिका कि उम्र महज 31 साल है जब की उनके पति और कर्नाटक के अगले सीएम बनने जा रहे एचडी कुमारस्वामी 58 साल के हैं. यानी दोनों की उम्र में 27 साल का बड़ा फर्क है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
राधिका कुमारस्वामी साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हेंने करीब 35 फिल्मों में काम किया है. पति के मुख्यमंत्री बनने से पहले उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखीं और शेयर की जा रही हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
आगे चल कर एक्ट्रेस राधिका ने साल 2006 में एचडी कुमारस्वामी से शादी रचा ली. हालांकि उन्होंने एचडी कुमारस्वामी से शादी का एलान साल 2010 में किया. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)