बिना मेकअप के ऐसे दिखती है ये हीरोइन, इंस्टा पर शेयर की तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 19 Apr 2018 12:47 PM (IST)
1
37 वर्षीय 'ब्यूटीफुल' की गायिका क्रिस्टीना ने बिना बिंदास हो ये तस्वीरें साझा की हैं.
2
आपको बता दें, क्रिस्टीना ने शरीर में 11 जगहों पर पियरसिंग करवा रखी है लेकिन वे शरीर में दो जगहों पर पियरसिंग बिल्कुल नहीं करवाएंगी एक है जीभ और दूसरी है नेवल.
3
फोटो- इंस्टाग्राम
4
दरअसल, क्रिस्टीना ने बिना मेकअप की अपनी तस्वीरों को इंस्टा पर पोस्ट किया है.
5
एक तस्वीर के कैप्शन में क्रिस्टीना ने लिखा, भूल गई थी कि मुझे पियरसिंग कितनी पसंद है.
6
तस्वीरों में वह बिना मेकअप के हैं और बेझिझक अपनी झाइयां दिखाती नजर आ रही हैं.
7
क्रिस्टीना ने कान छिदवाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
8
हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस क्रिस्टीना एगुइलेरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.