मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में आने वाला है बहुत बड़ा ट्विस्ट
लाखों दिलों में राज करने वाली दिव्यांका त्रिपाठी अब मशूहर टीवी शो ये है मोहब्बतें को छोड़ने वाली हैं.
कुछ दिन पहले करण पटेल बिग बॉस 11 के शो में वीकेंड के आखिर में देखे गए थे. यहां उन्होंने घरवालों को अपना फीडबैक देकर बताया था कि वो कैसा कर रहे हैं और बाहर लोगों का उनके प्रति क्या नज़रिया है.
दिव्यांका इस शो में इशिता भल्ला का किरदार निभा रही हैं और शो में 4 साल से बनी हुई हैं.
अफवाह है कि दिव्यांका त्रिपाठी प्रेग्नेंट है जिसके लिए उन्हेंने टीवी शो से दूरी बनाई है.
उनके फैंस को जानकर सदमा लगेगा कि इस शो में दिव्यांका का किरदार अपनी बेटी पीहू को बचाते वक्त जान गवां बैठता है. इसी सीन के साथ इस शो से उनकी विदाई हो जाएगी और उनकी जगह कोई और ले लेगा.
स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' इन दिनों एक बार फिर टीआरपी रेटिंग्स में अच्छा परफॉर्म कर रहा है. हाल ही में शो में कई नए ट्विस्ट देखने को मिले थे. लेकिन अब इस शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर है.
रमन भल्ला उर्फ करण पटेल पर इन सबके बाद जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.